[Team insider] राज्य में कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है, जिसके बाद कोरोना संक्रमण काफी तेजी से हो रहा है। वहीं इस बीच राज्य के लिए एक राहतभरी खबर यह है कि लोगों को राज्य सरकार द्वारा बूस्टर डोज देने की तैयारी कर रही है। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। बता दें कि 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
बूस्टर डोज लगाए जाने को लेकर चिंता जाहिर की
वहीं इसे लेकर राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने बूस्टर डोज लगाए जाने को लेकर चिंता जाहिर की है और कहा है कि 10 जनवरी तक लगाए जाएंगे तो कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री को चाहिए कि बूस्टर डोज यथाशीघ्र शुरू कराए कराए जाए जिससे कि संक्रमण के मामले की रफ्तार को शीघ्रता से रोका जा सके।
वहीं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि झारखंड के मौजूदा हालात को देखते हुए फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज तुरंत उपलब्ध कराने की पहल होनी चाहिए। साथ ही जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन को जल्द लगाने की आवश्यकता है।
सदर अस्पताल में खोले गए हैं नियंत्रण कक्ष
बता दें कि राजधानी रांची में बढ़ते संक्रमण को लेकर रांची सदर अस्पताल की व्यवस्था को और दुरुस्त की जा रही है। इस दौरान को सदर अस्पताल में डॉक्टर और पारा चिकित्सक कर्मियों और स्वस्थ कर्मचारियों को तैनात किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले बार की तुलना में इस बार अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है। कोरोना संक्रमण की संख्या में लगातार वृद्धि देखते हुए राज्य सदर अस्पताल में नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं। यहां के संक्रमित मरीजों को तुरंत मदद पहुंचाने की योजना बनाई गई है। टीम द्वारा एडमिट होने की योग्य व्यक्ति को अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने की योजना है