[Team Insider] तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एक दिन के रांची दौरे पर कुछ देर में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वह सीएम हाउस के लिए रवाना होंगे। इस क्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात करेंगे। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच औपचारिक बातचीत मुख्यमंत्री आवास में होगी। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
देंगे आर्थिक सहायता
जानकारी के अनुसार टीआरएस प्रमुख सह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के गलवान घाटी में शहीद झारखंड के दो सपूतों के परिजनों से मिलेंगे और अपनी सरकार की तरफ से मुआवजा के तौर पर 10-10 लाख रुपये का चेक देंगे।
गलवान घाटी में हुई थी हिंसक झड़प
बता दें कि 15 जून 2020 को चीनी सैनिकों के साथ लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प में दो सपूत भी शहीद हुए थे। एक साहिबगंज जिला के डिहारी गांव के कुंदनकांत ओझा और वीरगति प्राप्त करने वाले दूसरे सपूत पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा निवासी गणेश हांसदा थे। इस दौरान गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में 19 भारतीय शूरवीरों ने शहादत दी थी।