[Team insider] झारखंड में हेमंत सरकार द्वारा गरीबों को पेट्रोल में सब्सिडी देने की योजना 26 जनवरी से शुरू होगी, जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दुमका जिले से किया जाएगा। बता दें कि इस योजना में गरीबों को ₹25 प्रति लीटर सब्सिडी मिलेगी। टेक्निकल स्तर पर लाभुकों को मदद देने की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए सीएम स्पोर्ट एप(CM Support App) भी लॉन्च किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को मोबाइल App के जरिए आवेदन करना होगा। सरकारी आंकडें के मुताबिक पेट्रोल सब्सिडी लेने में रांची सबसे आगे जबकि गढ़वा सबसे पीछे। राजधानी रांची से कुल 17116 वहीं गढ़वा 643 आवेदन आये।
टेक्निकल स्तर पर लाभुकों को मदद देने की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए सीएम स्पोर्ट एप(CM Support App) भी लॉन्च किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को मोबाइल App के जरिए आवेदन करना होगा।
24 घंटे में आए 16 हजार आवेदन
एप लॉन्च करने के महज 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य से 16 हजार आवेदन आए थे। पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत 24 घंटे में राशन कार्ड धारियों के 16 हजार आवेदन आए थे। बोकारो से 656, रांची से 544 , लोहरदगा से 407, सरायकेला खरसावा से 326 आवेदन आए थे।
राज्य में लगभग 40 लाख है मोटर साइकिल
सरकारी आंकडें के मुताबिक राज्य में लगभग 40 लाख मोटर साइकिल है। राज्य में वैट लगभग 17 रुपए 90 पैसा लगता है जबकि प्रदेश सरकार 25 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल पर सब्सिडी दे रही है। जितना राज्य सरकार ले रही है उससे अधिक लाभ दे रही है। राशन कार्ड जिनके पास है वो गरीब और मध्यम वर्ग से आते हैं। ‘