झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों व दलितों के साथ-साथ समाज के हरेक वर्गों के विकास व उत्थान के लिए पूरी तरह कृत संकल्प है। उन्होंने ने कहा कि राज्य में कोविड के कारण विकास की गति ठहर सी गई थी। किंतु अब राज्य में पहली बार रोजगार व विकास की बयार बहनी शुरू हो गई है जिसका जीता जागता प्रमाण है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 11000 युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने का काम किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि आगे भी यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा और इसके सकारात्मक परिणाम आगे भी देखने को जरूर मिलेंगे।
70 लाभुकों को जॉब कार्ड का वितरण किया गया
दरअसल चतरा नगर परिषद क्षेत्र के नगर भवन में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित दीनदयाल अंत्योदय योजना तथा राष्ट्रीय शहरी विकास योजना के तहत आयोजित समारोह में शिरकत करने पहुंचे श्रम मंत्री द्वारा कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के पश्चात स्वयं सहायता समूह, फुटपाथ विक्रेता, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, सर्टिफिकेट तथा ऋण वितरण के चेक आदि प्रदान किए गए। दूसरी ओर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश कुमार यादव ने इस मौके पर बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में गरीबी उन्मूलन की दिशा में गरीबों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप के 6 लाभुकों के बीच एक से पांच लाख तक के सांकेतिक चेक प्रदान किए गए। जबकि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत 70 लाभुकों को जॉब कार्ड का वितरण किया गया। जिसके तहत उन्हें 1 साल में 100 दिन काम करने के एवज में ₹329 प्रतिदिन की रकम से भुगतान किया जाएगा।