[Team insider] सिमडेगा जिले में हुई मॉब लिंचिंग मामले में अब तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सिमडेगा एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में कई ऐसे लोग हैं जिनकी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।
पिछले 5 महीनों से पेड़ काटकर बेच रहा था संजू
बता दें कि 4 जनवरी को दिनदहाड़े में लकड़ी कारोबारी संजू प्रधान को भीड़ उसके पत्नी और मां के सामने बेरहमी से जिंदा जला दिया था। संजू प्रधान पर आरोप था कि वह पीछे पिछले 5 महीनों में इमली समेत सखुआ का पेड़ काटकर बेच रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि लकड़ी काटने की सूचना कोलेबिरा थाना प्रभारी और वन विभाग के अधिकारी को देने के बावजूद उसके खिलाफा कार्रवाई नहीं की गई। जिससे लोग काफी गुस्सा में थे, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया था।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided