[Team Insider] पंचपरगना क्षेत्र का सर्वाधिक लोकप्रिय पर्व मकर संक्रांति है। मकर संक्रांति के बाद से अलग अलग क्षेत्र में एक माह तक टुसू मेला प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसके तहत बुंडू के सूर्य़ मंदिर परिसर में भी मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष इस मेले का आयोजन नहीं होगा।
25 जनवरी को टुसू मेला होता है आयोजित
बुंडू के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को टुसू मेला आयोजित होता है। सूर्य मंदिर का टुसू मेला क्षेत्र में अत्य़धिक लोकप्रिय है। लोग कई माह पहले से ही इस मेले का इंतजार करते हैं। लेकिन इस वर्ष 25 जनवरी को सूर्य मंदिर में मेला नहीं लगेगा। इसकी जानकारी बुंडू एसडीएम अजय साव ने दी।
सरकार के निर्देश के तहत नहीं लगेगा मेला
उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा सभी तरह के मेले के आयोजन में प्रतिबंध लगाया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही स्थानीय प्रशासन ने सूर्य मंदिर में मेला नहीं लगाने के निर्देश जारी किया हैं।