[team insider]डेली मार्केट थाना इलाके के चर्च रोड स्थित महावीर मंदिर के समीप शनिवार को दिन के दोपहर में कार की चपेट में आने से महेंद्र महतो और उसकी भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में शंकर लाल कुशवाहा ने वाहन चालक सिकिदिरी निवासी मंगला बेदिया के खिलाफ डेली मार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।इधर पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है,
फुटेज के अधर पर किया केस दर्ज
सुखदेव नगर थाना के महुआ टोली निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि शनिवार को अपने भांजा पवन कुमार के साथ एक बाइक से जबकि दूसरी बाइक से उनके बहनोई महेंद्र उनकी पुत्री रितिका रानी को लेकर स्थित ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान मंदिर के पास कार ने बाइक को चपेट में ले लिया जिससे दोनों गिर गए घटना के बाद कार चालक भागने का प्रयास किया दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी गई। जिससे कमर की हड्डी टूट गई दोनों में भर्ती कराया गया है और वही उस इलाके का जहां घटना हुई उसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लगी है और उसी के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर रही है।