[Team insider] राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। पिछली रात पर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात चलता रहा। वहीं शुक्रवार को भी पूरे दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं बढ़ती ठंड के कारण लोग अपने घर में दुबके रहे। लोगों ने कहा कि बेमौसम बरसात के वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां पैसे वाले लोग इस कड़ाके की ठंड में अंगिठी जलाकर, चाय की चुस्की के साथ गरमा गरम पकौड़े का स्वाद लेते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें अपने घर का चूल्हा जलाना तक मुुश्किल हो गया है। बेमौसम बरसात की वजह से उन्हें भारी तकलीफ झेलनी पड़ती हैं।
फसलें हो रही है खराब
वहीं सब्जी की बात करें तो बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की फसलें खराब हो रही है। खेतों में पानी भरने के कारण हरी सब्जियां जैसे मटर सरसों की फसल खराब हो रहे हैं। खास बात यह है कि रांची की सब्जियां देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाती है, जिसके कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
15 फरवरी के बाद से ही ठंड से मिलेगी राहत
मौसम विभाग की माने तो अपने विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम राजस्थान समेत पड़ोसी इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है वही मौसम विभाग के अनुसार 6 फरवरी को आसमान साफ हो जाएगा। लेकिन राज्य वासियों को 15 फरवरी के बाद से ही ठंड से राहत मिलेगी। उत्तरी पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। देवघर धनबाद दुमका गिरिडीह गुड्डा जामताड़ा पाकुड़ और साहिबगंज में अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तर और मध्य भाग में कहीं कहीं ओलावृष्टि हो सकती है 5 फरवरी आनी बसंत पंचमी के दिन सुबह का कोहरा और धुंध रहेगा बाद में आंशिक बादल देखने को मिलेंगे।