[Team Insider] झारखंड में मौसम का मिजाज बदला। पिछले कुछ दिनों से राज्य में मौसम की आंख मिचौली देखने को मिल रही है। बात करें गुरुवार की तो राज्य के लगभग सभी जिलों में तेज बारिश के साथ बर्फबारी हुई थी। वही शुक्रवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश हुई।
रविवार को भी बारिश के असार
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी मेघ गर्जन और व्रजपात के साथ हल्के मध्यम दर्ज की बारिश के आसार हैं । शनिवार को रांची, खूंटी , गिरिडीह , धनबाद, गुमला, रामगढ , बोकारो, हजारीबाग समेत कई जिलो में बारिश होगी| बात करें शनिवार की तो सुबह से मौसम शुष्क रहा| वहीं अच्छी धूप खिली है| लेकिन दिन चढ़ते ही बारिश होने के आसार है। वही रविवार को भी मौसम का मिजाज़ ऐसा ही देखने को मिलेगा। रविवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है ।
28 फरवरी से मौसम साफ़
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को सिस्टम कमजोर होते ही मौसम शुष्क और आसमान से बादल फटने लगेंगे। इसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा । बदलते मौसम से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली है। जहां कुछ दिनों से लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी का एहसास हो रहा था। वही बारिश होते ही लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली।