[Team Insider] पिछले एक सप्ताह से राजधानी रांची वासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा था | लेकिन नए साल में राजधानी रांची का मौसम सुहाना हो गया है । पिछले कुछ दिनों से राजधानी रांची समेत कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। लेकिन अब इस ठंड से लोगो को राहत मिलेगी।
केसा रहेगा मौसम
रांची मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी करते हुआ बताया, राजधानी रांची समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिर सकता है । वही अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में और भी गिरावट हो सकती है । वही तापमान गिरने से लोगो को भी अब कड़ाके की ठंड से बहुत राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार नए साल के मौके पर झारखंड का मौसम सुहाना रहेगा | भले सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेंगे, लेकिन दिन के चढ़ते ही मौसम साफ होने लगेगा, आसमान में सूरज के निकलने से अच्छी धूप रहेगी| जिससे लोगों को ठण्ड से रहत मिलेगी। वही राज्य के कुछ हिस्सों में उत्तर-पश्चिम हवाओं का जोर देखने को मिलेगा जिसके कारण पारा नीचे जा सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कमजोर
बता दें कि राज्य के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश ने झारखंड के मौसम में कनकनी काफी बढ़ा दिया था । लेकिन, 31 दिसंबर से ही राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने लगा है । हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के बाद बने सिस्टम के कारण धुंध और कोहरे का सामना राज्य को सुबह के समय करना होगा । राज्य में आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं का असर अभी भी मौसम पर साफ देखने को मिलेगा|इस बीच दिन में धूप खिलने के बावजूद न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी|