[Team Insider] झारखंड में लगातार मौसम की आंख मिचौली चल रही है। एक बार फिर से झारखंड में मौसम बदलाव देखने को मिलेगा। पिछले कुछ दिनों से झारखंड वासियों को मौसम से राहत मिली थी जहां अच्छी धूप खिलने के साथ लोगों को ठंड से राहत मिली थी।
2 दिनों तक बारिश की संभावना
वही बात करें तो झारखंड में बुधवार से फिर 2 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है । उत्तर पश्चिमी भाग में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बनने से साइक्लोनिक सरकुलेशन सक्रिय हो जाएगा जो 9 फरवरी को झारखंड में दिखाई देगा । मौसम विभाग के अनुसार 9 फरवरी को दोपहर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आसमान में बादल छाएंगे ।
ब्रजपात के साथ बारिश होने की संभावनाएं
वही राज्य के उत्तरी भाग में गढ़वा से लेकर साहिबगंज के बीच बिहार से सटे सीमा समेत मध्य भाग रांची, रामगढ़, बोकारो, जैसे जिला में हल्की और कुछ जगह पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावनाए जताई गई है । वही 10 फरवरी को राज्य के उत्तरी और मध्य के अलावा दक्षिणी पूर्वी भाग में कहीं-कहीं गर्जन और ब्रजपात के साथ बारिश होने की संभावनाएं हैं। 10 फरवरी को तापमान में दो से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की बढ़ोतरी होगी। वही 11 फरवरी से मौसम साफ रहेगा और आसमान से बादल हटने के साथ दो से 4 डिग्री में गिरावट आएगी।
तापमान केसा रहा
तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे न्यूनतम तापमान गढ़वा में 7 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया है वहीं राज्य समिति 6 शहरों में भी भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे चल रहा है