धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में धनबाद के बाघमारा से खबर आ रही कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कतरास कॉलेज परिसर में बनाए मतदान केंद्र पर बुधवार को वोटिंग के दौरान भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो व निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों में नोक-झोंक हो गई। इस नोकझोंक के कारण हो हल्ला मच गया वहीं इस दौरान एक प्रत्याशी की पर्ची में आग लगा दी गई। इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। दोनों में तनातनी के बाद बूथ पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने दोनों के समर्थकों को खदेड़ दिया। निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थक अधिवक्ता गजेन्द्र कुमार ने भाजपा समर्थकों पर पर्ची जलाने का आरोप लगाया। वहीं, भाजपा के कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा व सीटू मिश्रा ने आरोप लगाया कि निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थक पर्ची पर प्रत्याशी की फोटो लगाकर मतदाताओं को बांट रहे थे, जिसका हमलोगों ने विरोध किया।