रांची: झारखंड की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है नेवरी विकास व बीआईटी मेसरा के चार युवक मंगलवार की सुबह में मछली मारने के लिए रुक्का डैम गए। लेकिन देर रात सभी के शव नदी किनारे मिले इस प्रकार रात में चारों युवकों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारो युवकों के शव को पोस्टामार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं इस बारे में गाँव वालों ने बताया कि नेवरी विकास का शोएब अंसारी व चुट्टू के मकसूद अंसारी, आसिफ व शाहिद नुरुल्लाह बाइक व स्कूटी में सवार होकर सुबह 9 बजे घर से मछली मारने के लिए बीआईटी के समीप नदी के लिए निकले।
शाम तक जब युवक घर नहीं पहुंचे तो घर वाले परेशान होने लगे। इसके बाद घर वालों ने मोबाइल में बात करना चाहा, लेकिन सभी के मोबाइल में रिंग होने के बावजूद कोई उठाया नहीं। ऐसे में घर वालों की परेशानी बढ़ती ही चली गई। फिर दोस्तों ने भी मोबाइल में कई बार बात करना चाहा, लेकिन फोन रिसिव नहीं हुआ। तकरीबन शाम के छह बजे नेवरी विकास व चुट्टू के लोग युवकों को खोजने के लिए निकल पड़े। इस दौरान चारो युवकों के परिजन भी साथ में थे। रुक्का डैम के पास स्थानीय लोग के द्वारा बताया गया कुछ युवक मछली मारने गए हुए थे यह सुन परिजन रुक्का डैम के किनारे पहुंचे जहां देखा चारो का शव डैम के बगल में पड़ा हुआ है पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस ने शव को कब्जे में कर रिम्स भेज दिया है प्रथम दृष्ट्या पुलिस ने मौत की वजह ठनका (बिजली) गिरने का बताया है