रांची: झारखंड में रोजगार को लेकर बड़ी खबर है। बताया जा रहा कि झारखंड के 5 सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में विभिन्न विभागों में शैक्षणिक संवर्ग के सहायक प्राध्यापक के 167 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किया गया है। बता दें कि यह नियुक्ति वाक- इन- इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी। इसे लेकर 5 और 6 दिसंबर को इंटरव्यू होगा। इस दौरान 5 दिसंबर को एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, अस्थि, निश्चेतना, दंत, मनोरोग और पीएसएम विभाग में रिक्त पदों के लिए रिम्स के प्रशासनिक भवन में दिन के 10:00 बजे से इंटरव्यू शुरू होगा। वहीं, 6 दिसंबर को औषधि, सर्जरी, शिशु रोग, पैथोलॉजी और स्त्री एवं प्रसव विभाग में रिक्त पदों के लिए रिम्स के ही प्रशासनिक भवन में इंटरव्यू होगा, जिसकी शुरूआत सुबह 10:00 बजे से होगी।