झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयोग से मुलाकात की। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि “हमारी शिकायत है कि झारखंड के कुछ इलाकों में जहां मुस्लिम आबादी अधिक है, उन इलाकों में मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मतदाता सूची में 20 प्रतिशत से लेकर 123 प्रतिशत तक फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं। यह गलत है। अगर जनसांख्यिकी में इस तरह का बदलाव होता है, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरा होगा, हम सभी को इस खतरे को महसूस करने की जरूरत है। हमने चुनाव आयोग से इस मामले की गहन समीक्षा और जांच करने की मांग की है।”
झारखंड Assembly Election 2024 : राजमहल विधानसभा सीट पर रहा है भाजपा का गढ़, चौथी बार जीत की कोशिश में भाजपा, महागठबंधन के दलों में खींचतान
आपको बता दें कि झारखंड के संथाल परगना (Santhal Pargana) सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्ग विशेष के मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जांच शुरू कर दी है। भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में मिली शिकायत के बाद इसकी जांच के लिए सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा अलग से टीम गठित कर इसकी जांच कराई जा रही है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग को मिली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है और साहिबगंज में प्रारंभिक जांच शुरू भी हो गई है। आयोग के द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है। साहिबगंज, पाकुड़ सहित संथाल परगना के कुछ जिलों से आई शिकायत पर वहां के जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट तलब की गई है। साथ ही आयोग की टीम की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।