लातेहार: ट्रेन के कोच से पुलिस को पुलिस को लावारिस हालत में चार थैले मिले। इन बैग्स की जांच करने के बाद पता चला कि इसमें गांजा भरा हुआ है। बता दें ये पैकेट बरवाडीह रेलवे सुरक्षा पुलिस को संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन (18309) से मिले हैं। कुल 28 पैकेट में भरे हुए इस ड्रग्स का वजन एक-एक किलोग्राम है।वहीं बात करें इसके बाजार मूल्य की तो यह तकरीबन तीन लाख रुपए की है. इसे उक्त ट्रेन के कोच संख्या ए में बरामद किया गया है।
ट्रेन से मिले इन ड्रग्स के पैकेटों की जानकारी बरवाडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने दी। इस मामले में उन्होंने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष बरकाकाना के द्वारा 24 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी के द्वारा चार बैग में रखे गांजानुमा पदार्थ की बरागदगी हुई है। इस सूचना के बाद जब रात पौने एक बजे ट्रेन बरवाडीह पहुंची तो कोच संख्या ए-1 को प्रभारी निरीक्षक, अधिकारी व स्टाफ रेलवे सुरक्षा बल, बरवाडीह के द्वारा अटेंड किया गया. मार्गरक्षक दल के प्रधान आरक्षी संजय कुमार मरांडी तथा आरक्षी अजय कुमार के सहयोग से सीट संख्या 33/ 47 के नीचे लावारिस हालत में रखे चार बैग को बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा चारों बैग की तालाशी ली गयी तो 28 पैकेट गांजा पाया गया। प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलो था। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए जब्त गांजा को राजकीय रेल पुलिस, बरकाखाना को सुपुर्द कर दिया गया है।.