झारखंड के पलामू में बुधवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घटना मेदिनीनगर-पांकी मुख्य मार्ग पर पोखराहा की है। मृतक और जख्मी सभी चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान जुगनू बीबी (45), सव्या (10) और सायना (10) के रूप में हुई हैं। मृतका जुगनू बीबी और साव्या मां-बेटी है।
बताया जा रहा है कि मनातू से लौट रहे ऑटो की टक्कर एक ट्रैक्टर से हो गई। मृतक और जख्मी सभी ऑटो में सवार थे। सभी सुबह 9 बजे के करीब ऑटो रिजर्व कर मनातू स्थित बरौरा शरीफ दरगाह गए थे। शाम में दरगाह से लौटने के दौरान एक बाइक सवार को बचाने में ऑटो और ट्रैक्टर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट के बाद सभी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया।
हॉस्पिटल में डॉक्टर के मौजूद रहने के बाद भी उनका इलाज नहीं होने पर लोग भड़क गए। लोगों का कहना था कि स्टॉफ ड्यूटी छोड़कर भाग गए। इसी कारण समय पर इलाज नहीं हुआ और तीनों की मौत हो गई। वहीं, घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम भेजना पड़ा। मौत से भड़के परिजन और स्थानीय लोगों ने शव के साथ हॉस्पिटल के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि मौत डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने सदर सीओ अमरजीत बलहोत्रा पहुंचे। मगर उनके आक्रोश के कारण उन्हें लौटना पड़ा। बाद में एसडीओ अनुराग तिवारी, एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद हॉस्पिटल पहुंचे। मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के खलीफा शहरयार ने कहा कि मुआवजा मिलने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की प्रकिया होगी।