झारखंड में छठ पूजा के आखिरी दिन 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। रांची में चैती छठ के दौरान सुबह वाले अर्घ्य के लिए पिकअप वैन में सवार होकर जा रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दो महिला और एक बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई। घटना रांची के रातू इलाके के काठीटांड़ के शिव मंदिर के पास करीब साढ़े 5 बजे सुबह घटित हुई है।
घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। सभी घायलों का इलाज सीएचसी रातू में किया जा रहा है। मरने वालों में कमला देवी(55) पति रामचंद्र यादव, अराध्या कुमारी (9) पिता विनोद साहु और कौशल्या देवी (55) पति यदुनंदन प्रसाद शामिल हैं।
बता दें कि पिकअप तेज रफ्तार में रातू बड़ा तालाब की ओर जा रहा था। इसी बीच काठीटांड़ शिव मंदिर के पास हाईवे में एक बाइक सवार को बचाने के दौरान पिकअप ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को डिवाइडर की ओर घुमा दिया। इससे पिकअप डिवाइडर पर चढ़ गया और उधर से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई। पिकअप का एक साइड का हिस्सा को काटते हुए ट्रैक्टर निकल गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले ली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।