जमशेदपुर: जिले के कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल में 300 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। झारखण्ड सरकार के साइकिल वितरण योजना के तहत इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरूआत मंत्री द़्वारा गुब्बारा उड़ा कर किया गया। इसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद साईकल चलाई और बच्चों के बीच उत्साह को बढ़ाया।
इस दौरान उन्होने कहा कि वैसे स्कूली छात्र जो स्कूल से काफी दूर रहते हैं उन्हें राज्य सरकार के द्वारा साईकल प्रदान किया जा रहा है। छात्र इसका इस्तेमाल कर स्कूल तक पहुंचे और अपनी शिक्षा पूरी करें। आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को यह साईकिल प्रदान किया जा रहा है। साथ ही कहा की वे खुद भी इसी स्कूल से शिक्षित हुए हैं और अगर ऐसी योजना उस वक्त आई होती तो निश्चित तौर पर आज वे उसी साईकल से दिल्ली तक पहुंच जाते। बताते चलें कि क्षेत्र के कई स्कूलों से चयनित छात्रों को साईकल प्रदान किया गया।