रांची: अक्सर लोगों को ये शिकायत रहती थी कि पीडीएस दुकानों में नेटवर्क इश्यू के कारण उनको राशन समय पर नही मिल पा रहा। इसे देखते हुए सरकार ने जोपयोगी निर्णय लिया है जिससे अब पीडीएस दुकानों में नेटवर्क की खिचखिच नहीं होगी। सुदूर जगहों में भी आसानी से लाभुकों को राशन मिलेगा। राज्य के सभी पीडीएस दुकानों में अब फोर जी पौश मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सीएम ने निर्देश दिया है कि सुदूर आदिवासी और पहाड़िया जनजाति के बच्चों को प्रोटीनयुक्त दाल, चीनी और सोयाबीन उपलब्ध कराया जाए। इसे लेकर राज्य सरकार ने केंद्र को प्रोटीनयुक्त अनाज उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी भेजा है।