रांची: झारखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशियों भरी खबर है। बताया जा रहा है कि नयी सरकार के गठन के बाद झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछली बार दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों की मौत से सबक लेकर इस बार भर्ती प्रक्रिया में दौड़ के नियमों में बदलाव किया जा सकता है। बता दें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 10 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ की सीमा घटाई जा सकती है लेकिन समय बढ़ाया जा सकता है। इसी के साथ सेना की तर्ज पर 1600 मीटर दौड़, लंबी और ऊंची कूद को भी शामिल करने पर विचार हो रहा है। बताते चलें कि पहले झारखंड पुलिस के 4919 रिक्त पदों के लिए शारीरिक जांच परीक्षा अगस्त 2024 तक पूरी होनी थी, लेकिन एजेंसी के चयन में देरी और विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लागू होने से प्रक्रिया रुक गई थी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जनवरी 2024 में आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। लाखों लोगों ने आवेदन किया, लेकिन स्क्रूटनी के बाद करीब 1,44,308 आवेदन रद्द कर दिए गए। अब प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की तैयारी है।