पूरे देश में सियासी रण का मुकाबला अंतिम चरण में है। झारखंड में भी लोकसभा चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान संताल परगना प्रमंडल के 3 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों राजमहल, दुमका और गोड्डा में शनिवार को हो रहा है। यहां भी दिनभर वोट पड़ेंगे। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी 6,258 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं।
1 जून शनिवार को होने वाले मतदान से दो वर्तमान सांसदों निशिकांत दूबे (भाजपा) और विजय हांसदा (झामुमो) के भाग्य का फैसला होगा, जो गोड्डा और राजमहल से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों चौका व हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में हैं। इनके अलावा चार विधायकों नलिन सोरेन, सीता सोरेन, प्रदीप यादव और लोबिन हेम्ब्रम के भी भाग्य का फैसला होगा।
नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार 7 बार विधायक चुने गए हैं। झामुमो ने पहली बार उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, जिनके सामने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव इस बार भी गोड्डा से अपना भाग्य आजमा रहे हैं तो लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से बगावत कर राजमहल से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार को होने वाले मतदान में कुल 52 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। इनमें 8 महिलाएं सम्मिलित हैं।
दुमका, राजमहल और गोड्डा के हर बूथ की कंट्रोल रूम से वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है। प्रत्येक बूथ पर भीतर और बाहर एक-एक कैमरे लगाए गए हैं। पर्यवेक्षक भी पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। बारिश की आशंका के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर संभव व्यवस्था की गई है। मतदान के दिन सुदूर इलाके के मतदाताओं को वाहन से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की गई है।