रांची: रांची में स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी एक बार पुन: उजागर हुई है। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल के बस चालक को नशे में वाहन चलाने को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े हो गए हैं। बड़े स्कूल और बड़ी फीस पर सुरक्षा नदारद। बहरहाल बता दें कि सोमवार को ट्रैफिक डीएसपी शिव प्रकाश कुमार ने ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया इस अभियान में स्कूल बस चालकों की जांच की गई। बता दें इस दौरान, 12 स्कूल बसों के ड्राइवरों की जांच की गई। उनमें से एक केराली स्कूल की बस (नंबर जेएच 01 एएम 4156) के ड्राइवर को शराब के नशे में पाया गया।
जांच के दौरान ड्राइवर की शराब की हालत पूलिस के सामने आई, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मेडिकल जांच में भी ड्राइवर के शराब के नशे में होने की पुष्टि हो गयी। इसके बाद पुलिस ने नशेड़ी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उसे गोंदा थाने में रखा गया है। बता दें पुलिस आज आरोपी ड्राइवर को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया गया है। कोर्ट से आदेश प्राप्त होने के बाद ही बस को छोड़ा जाएगा। वहीं पूलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों को आश्वस्तकिया है कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।