रांची: रफ़्तार ने एक बार फिर किसी का आंगन सूना कर दिया. जी हाँ पंडरा ओपी क्षेत्र में पंडरा बाजार समिति के गेट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे तेज रफ्तार कार ने एक माँ कि उस वक्त जान ले ली जब वो अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी. रिंकू देवी नाम कि महिला अपने बच्चे पियूष को लेकर सड़क पार कर रही थी इसी दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया।
वहीँ इस हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने लावारिस वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहीँ घटना कि सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची जिसके बाद स्थिति को काबू में किया। बता दें पुलिस अधिकारी इस हादसे की सक्रियता से जांच कर रहे हैं और कार के मालिक की तलाश कर रहे हैं। इस घटना के बाद उस महिला के बच्चे को सदमा सा लग गया है . ह्रदय विदारक इस दृश्य में बालक पियूष जो अपनी माँ के साथ था इस दुखद सच्चाई से अनजान है. स्कूल यूनिफॉर्म पहने पीयूष को यह विश्वास दिलाया गया है कि उसकी मां अस्पताल में बेहोश है। जल्द ही वो स्वस्थ होकर वापस आ जाएगी.