पाकुड़: मोबाईल चोरी के आरोप में भीड़ ने पीट पीट कर एक युवक की जान ले ली. ये घटना झारखंड के पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जुगिगड़िया गांव की है जहां कुलापहाड़ी गांव निवासी युवक समिउल शेख (22) पर जुगिगड़िया गांव के लोग मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए सोमवार की देर रात को मारपीट कर रहे थे। कुछ स्थानीय लोगों ने उस युवक को छुड़ाने कि भी कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उस युवक को छोड़ने से इंकार कर दिया।
उसके बाद भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पत्थर खदान के पास फेंक दिया। इधर मंगलवार की सुबह शौच करने गए लोगों ने युवक के शव को देखा तो मामले की सुचना परिजनों को दी। हत्या कि जानकारी होते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को लेकर अपने घर चले गए, इसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने मुफस्सिल पुलिस को दिया। मौके से मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीँ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।