रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि जिस तरह सनसनीखेज खुलासे में आये हैं अमेरिका में अडानी वहां के शेयर मार्केट में एज्योर पावर के साथ साठ-गांठ कर धोखाधडी का मामला सामने आया। अडानी ने एज्योर पावर के साथ प्लान बनाया कि भारत में सोलर एंनर्जी प्रोजेक्ट बनाया जाए उनके नाम पर अमेरिका के लोगों को बड़े-बडे सपने दिखाए और उनसे 25 हजार करोड रूपया लोगों से उठायें लेकिन जब भारत में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट पाने में दिक्कत आने लगी क्योंकि बिजली महंगी थी कोई भी सरकार लेने में तैयार नहीं थी। तब अडानी ने अमेरिका के लोगों से जो पैसे बटोरे थे उसी में से करीब 2200 करोड रूपये की घूस भारत में दे दी। जब अमेरिका में इस मामले में सुनवाई हुई तो वहां के एफबीआई और मार्केट रेगुलेटर एसईसी ने जांच की तो भारत में घूस का अमेरिकी इन्वेर्स्टस से धोखाधडी का मामला सामने आया। तब अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस की ग्रैंड ज्यूरी ने अडानी के खिलाफ आरोप लगाते हुए वारंट जारी किया है। 2 साल से चल रही इस जाँच में यह भी सिद्ध हुआ है कि अडानी ने भारत के मार्केट रेग्युलेटर सेबी से भी झूठ बोला था। कितने कमाल की बात है कि हिंदुस्तान में झूठ और घूस देने के मामले में अमेरिका में कार्यवाही तो हो रही है लेकिन नरेंद्र मोदी के रहते हुए अडानी भारत में बिल्कुल सेफ हैं! ऐसा लगता है प्रधानमंत्री जी की देखरेख में अडानी भ्रष्टाचार रिश्वत जालसाजी करने के बाद भी सेफ है।