पलामू: झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीसी शशि रंजन ने अपराध पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके अंतर्गत उन्होंने खनन माफिया, शराब माफिया, अपराधी और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी तयारी कर ली है। साथ ही आर्म्स लाइसेंस की जांच कर वैसे लाइसेंसधारी जिन पर एफआईआर दर्ज है, कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने की भी तैयारी की जा रही है।
सूत्र की मानें तो पलामू प्रशासन एक टीम गठित कर छतरपुर, पिपरा, हरिहरगंज, नौडीहा, चैनपुर और हुसैनाबाद इलाके में अवैध शराब और अवैध खनन करने वाले के खिलाफ जांच कर रही है। इन सब पर पुलिस जल्द बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसे लेकर डीसी शशि रंजन ने मीडिया मित्रों को बताया कि आगामी विधानसभा का चुनाव को देखते हुए एक प्लान बनाया गया है। जिसमें तीन बिंदु सामने निकल कर आया है। छत्तीसगढ़, यूपी और बिहार का चालान रहता है और पलामू में कार्य होता है। जिसे लेकर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पलामू के कुछ इलाके में अवैध शराब बनाने के लिए स्पिरिट बनाया जाता है और बिहार में बिक्री की जाती है। इसको लेकर भी टीम बनाया गया है। जल्दी सभी पर कार्रवाई की जाएगी। पलामू से बिहार के लोगों ने आर्म्स लाइसेंस ले रखे हैं. उस पर बिहार में ही केस दर्ज है तो उस पर भी कार्रवाई कर आर्म्स लाइसेंस को रद्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार झारखंड बॉर्डर पर अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जाएगा। इसको लेकर भी पूरा प्लान तैयार किया गया है।