रांची: झारखंड चुनाव सिर पर है और सभी दलों ने अपने संभावित जीत को लेकर दावे पेश किये हुए हैं। बीजेपी अपने दावों के साथ चुनावी तैयारियों में लगी है तो इंडी गठबंधन अपनी योजनाओं में मग्न है। इस बीच सोमवार को बीजेपी कार्यालय में हलचल मच गयी। दरअसल सोमवार को अचानक नागा साधु कहे जाने वाले अघोरी भाजपा कार्यालय आ पहुंचे। लगभग 6 , 7 की संख्या में ये अघोरी भ्रमण करते हुए बीजेपी के कार्यालय पहुंचकर भाजपा नेताओं पर आशीष बरसाया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आगे बढ़कर अघोरी सन्यसियों का स्वागत किया और उन्हें कक्ष में ले गए।
बताया जा रहा है कि ये सन्यासी गुजरात से यात्रा कर देवघर जा रहें हैं। इस बीच इन लोगों ने भाजपा कार्यालय का रूख किया। वहीं बाबूलाल मरांडी के स्वागत के बाद अघोरियों ने बाबूलाल को आगामी चुनाव में विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद के साथ साथ उपहार में रूद्राक्ष की मनका भी भेंट दिया। गुजरात से आए इस सन्यासी के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने बंद कमरे में बातचीत की। इस प्रकार साधुओं का आना और बाबूलाल का कमरे में जाना भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना रहा। वहीं इस विषय पर मरांडी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब बाबूलाल मरांडी से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इसे टालते की कोशिश की और कहा कि साधु संत भ्रमण करते रहते हैं और आशीर्वाद देते रहते हैं। इधर ने उन अघोरी महाराज से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इसबार झारखंड में भगवा जरूर लहरायेगा बाबूलाल विजयी होंगे।
बतातें चलें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इस चुनाव को लेकर बीजेपी मिशन मोड में है ऐसे में बाबूलाल मरांडी के उपर बड़ी जिम्मेदारी पार्टी के द्वारा दी गई है। बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में इनकी प्रतिष्ठा दांव पर है जिसे सफल बनाने के लिए प्रदेश बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।