झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को बड़ा झटका गुरुवार को लगा है। ईडी ने उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने आलमगीर को 6 दिनों की ED रिमांड पर भेज दिया है।
ED को सुप्रीम कोर्ट से झटका, साफ निर्देश- ऐसे नहीं कर सकते गिरफ्तार
आलमगीर आलम को कोर्ट रूम में ले जाने के दौरान उनके समर्थक भी कोर्ट परिसर में मौजूद थे और उन्होंने नारे भी लगाए।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
आपको बता दें कि आलमगीर आलम की को बुधवार की शाम ED ने गिरफ्तार किया है। दो दिन के सवाल-जवाब के बाद बुधवार को गिरफ्तार आलमगीर को गुरुवार को दोपहर लगभग पौने 12 बजे कोर्ट में पेश किया गया है। यह कार्रवाई तब हुई है जब आलमगीर के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर भी गिरफ्तार हो चुके हैं। जहांगीर के घर से 30 करोड़ से ज्यादा कैश मिले थे।