झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी तेजी से एक्शन ले रही है। IAS मनीष रंजन और मंत्री आलमगीर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तैयारी चल रही है। आलमगीर आलम की रिमांड सोमवार को खत्म हो रही है। ऐसे में ईडी कोर्ट से एक बार फिर उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।
कोर्ट में ईडी की ओर से प्रस्तुत दस्तावेज में कई कोड वर्ड का जिक्र किया है। जिसमें ‘एम’ शब्द के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग में सचिव रह चुके आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को ईडी ने दोबारा समन जारी कर 28 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है।
दो दिनों की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने 16 मई को गिरफ्तार किया। 17 मई को कोर्ट में पेश करने के बाद पहली बार छह दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा। इसके बाद फिर दूसरी बार उन्हें पांच दिनों की रिमांड पर दिया। मंत्री आलमगीर आलम से 11 दिनों तक ईडी पूछताछ कर चुकी है। लेकिन सोर्स बताते हैं कि मंत्री से 50 से सवाल किए गए, लेकिन ज्यादातर सवाल को यह कहकर टाल दिया गया कि इसकी जानकारी नहीं है।
इधर, मामले का खुलासा करने के लिए ईडी ने आईएएस मनीष रंजन को दूसरी बार समन भेजा। पहली बार 22 मई को समन भेज 24 मई को हाजिर होने को कहा पर वो नहीं आए। उन्होंने पत्र भेज तीन हफ्ते का समय मांगा। लेकिन ईडी ने उन्हें 28 मई को हाजिर होने को कहा है।
ईडी ने अब तक की गई जांच और जब्त दस्तावेज से कई अहम जानकारियां निकाली हैं। जांच एजेंसी ने इसके सबूत भी कोर्ट में पेश किए हैं। ईडी ने कमीशनखोरी के लिए सिंडिकेट की ओर से तैयार किए गए कोड वर्ड को भी ब्रेक किया है।
इसके अलावा कमीशन के पैसे में किसे कितना हिस्सा मिलता था, इसका भी पता लगा लिया है। इतना ही नहीं मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के सहायक के यहां से बरामद रुपए किस रंग के थैले में किसके पास से आए। इसकी भी जानकारी जुटा ली गई है।
कमीशनखोरी के हिसाब की एक डायरी ईडी के हाथ लगी है। उस डायरी को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। उसमें लिखा हुआ है कि विकास नाम का व्यक्ति लाल रंग की थैली में पैसे लेकर आया। इसी तरह पर्पल, ग्रे और ब्लैक रंग के बैग में पैसे लेकर आने वालों का भी जिक्र किया हुआ है।
डायरी के इसी पन्ने में कुल 2868.45 में 16.98 साहब को देने का जिक्र है। इसी तरह पन्ने में कई और तरह के कोड का जिक्र किया गया है। इसके अलावा डायरी के पन्ने में कई और बातें लिखी हुई हैं। डायरी के पन्ने में साहब शब्द का इस्तेमाल है। ईडी के मुताबिक साहब का मतलब मंत्री आलमगीर आलम से है। इसी में साहब को 2.50 देने का जिक्र किया गया है। इसी तरह 30 लिखने के बाद गुप्ता, 100 लिखने के बाद मुन्ना, 35 लिखने के बाद रेड और विकास जैसे शब्दों का जिक्र है।