रांची: झारखंड चुनाव के घमासान में अपनों ने ही अपनों से मुंह फुला रखा है। एक ओर सीट बंटवारे की घोषणा में तेजस्वी यादव को नहीं शामिल किया गया तो वहीं राजद को सात सीटों पर मुहर लगने से पार्टी गठबंधन से नाखुश नजर आई। वहीं इस बीच बड़ी खबर निकल कर ये सामने आ रही कि इस मामले में नौ सीटों पर तेजस्वी मान सकतें है। इसे लेकर सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि आज शाम तक मामला क्लीयर हो जाएगा हम ईंडी गठबंधन के साथ ही चुनाव में हिस्सा लेंगे। बता दें पिछले दिनों से ही तेजस्वी रांची आए हुए है चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर हेमंत सोरेन से 18 अक्टूबर को तेजस्वी ने मुलाकात भी की है।
इस मुलाकात के दौरान तेजस्वी ने हेमंत सोरेन को अपनी पार्टी व कार्यकर्ता की भावना से अवगत भी कराया था। बता दें हेमंत से मिलने से पूर्व तेजस्वी ने राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया था। उन्होंने एक खाका तैयार किया था कि किस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा। इस अनुसंधान के आधार पर राजद इसबार के चुनाव में ईंडी अलायंस से 22 सीटों की मांग कर रहा था। हेमंत से मिलकर तेजस्वी ने ये बाते भी की लेकि ऐन वक्त पर सीट शेयरिंग की घोषणा ने रांजद को निराश कर दिया। वहीं अब बताया जा रहा है कि राजद को 9 सीटे अगर दी जाए तो तेजस्वी मान सकतें हैं। इसे लेकर आज शाम को ईंडी गठबंधन के नेताओं की बैठक हो सकती है इसके बाद तस्वीरें साफ हो सकेंगी। बता दें 70 सीटो पर जेएमएम और कांग्रेस का दावा है वहीं सात सीटें रांजद और चार सीटें लेफ्ट को दी जा रही । ऐसे में रोजद के हिस्से और दो सीटों को किन सीट को काटकर दिया जाएगा ये बड़ा सवाल है। क्या 70 में से राजद को कुठ सीटें मिलेंगी या लेफ्ट की सीटों को घटाकर दे कर दिया जाएगा। बहरहाल चुनावी समर में अभी तो शुरेआत है ये रूठना मनाना तो चलता ही रहेगा।