DHANBAD: धनबाद जिले के कलियासोल प्रखंड में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है । जहां 13 वर्षों से प्रेम प्रसंग में रह रही एक प्रेमिका ससुराल आ पहुंची और उसके घर मे रहने की जिद कर घर के बाहर धरना पर बैठ गयी।
पूरा मामला
प्रेमिका ने बताया की उसकी बच्ची को पढ़ाने के लिए एक युवक उसके घर आया करता था । इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ| दोनों 10 वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज किए इस दौरान उसने युवक को अपने घर ले जाने को कहा वो टालमटोल करता रहा। वही प्रेमी उसके घर जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया करता था। उन्होंने कई बार उसका गर्भपात भी कराया । दो वर्ष पूर्व ही यह मामला पुलिस के पास पहुंचा आज फिर उसने घर बसाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। वही महिला जब अपने ससुराल की चौखट पहुची युवक घर में नहीं था। इधर लड़के के पिता ने कहा बैठकर इसका समाधान निकाला जाएगा वो इस पीड़ित लड़की को अपना बहू मानने को तैयार हैं।