रांची: गुरुवार को गिरिडीह जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तीन चुनावी सभाएं हुई। पहली सभा शहर के सिहोडीह आम बगान मैदान में हुई। अमित शाह ने गिरिडीह मे जनता के बीच हेमंत सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। अपने संबोधन में शाह ने कहा कि हेमंत सरकार और कांग्रेस के विरोध के बाद भी वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन होना तय है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया। लेकिन मोदी की गारंटी का मतलब हर काम पूरा होने की गारंटी है। अमित यााह ने भजना के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि भाजपा के पांच प्रण को पूरा किया जाएगा। पारदर्शी तरीके से नौकरी दी जाएगी। युवाओं को दो हजार बेरोगाजरी भत्ता दिया जाएगा।
हेमंत सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के सभी मामले की जांच करा कर सारे भ्रष्टाचारी को जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही झारखंड के विकास की बात करते हुए कहा कि 25 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण झारखंड में किया जाएगा। अमित शाह ने कश्मीर में कांग्रेस की गतिविधियों की चर्चा करते हुए कहा कि वो कहते है घारा 370 वापस लाएंगे लेकिन मै यहां आपके सामने कह रहा हूं कि धारा 370 को राहुल गांधी और उनकी चार पीढ़ी अब वापस नहीं ला सकती तो राहुल बाबा क्या है। गृहमंत्री ने इस दौरान हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड का ट्रांफरमर जल चुका है। इसलिए हेमंत सरकार को बदलना नहीं है, बल्कि अब उखाड़ फेंकने की जरूरत है। इस सरकार को झारखंड की जनता उखाड़ फेंकने वाली है। गृहमंत्री ने कहा कि झारखंड में सीएम और मंत्रियों की तिजोरी से करोड़ों अरबों मिलते हैं। जनसभा में उमड़ी भीड़ के बीच एक बच्ची कीर्ति मिश्रा गृहमंत्री की तस्वीर लेकर खड़ी थीं। इस दौरान गृहमंत्री ने बच्ची से कहा कि वह खुद तस्वीर आ कर लेंगे। जनसभा खत्म हुई तो मंच से उतर वह भीड़ के बीच पहुंचे, और बच्ची से अपनी तस्वीर ली। इस दौरान गृह मंत्री से हाथ मिलाने के लिए लोग टूट पड़े। गृहमंत्री ने कीर्ति मिश्रा पर आशीर्वाद भरा हाथ रखा।