रांची: विभिन्न विभागों में जमा लगभग 1200 करोड़ की राशि को वापस राजकोष में जमा करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि झारखंड में पर्सनल डिपोजिट एकाउंट (पीएल खाते) में पड़ी विभिन्न विभागों की सरकारी राशि को वापस राजकोष में जमा किया जायेगा। वहीं बताया गया कि दो साल में भी इन 1200 करोड़ की राशि का उपयोग नहीं किया जा सका, जिसके कारण इस रांशि को प्रत्यार्पित करते हुए राजकोष में जमा कराके शीध्र ही वित्त विभाग को अवगत कराने का निर्देश संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों, सचिवों को दिया गया है।
वहीं बताया गया कि जेरेडा के पीएल खाता में लगभग 10.22 करोड़, जेबीवीएनएल के पीएल खाता में लगभग 192.25 करोड़, रिम्स रांची के पीएल खाता में 691 करोड़ रुपये राशि, जेएमएचआईडीपीसीएल के पीएल खाते में 301.53 करोड़ रुपये की बड़ी राशि लगभग दो साल से पड़ी हुई जिसे इन विभागों ने खर्च नहीं किया है। मालूम हो कि ये राशि विकास संबंधी कायों के लिए विभागों को प्रदान की गई थी परंतु दो साल से इसका उपयोग नहीं किया जा सका। वहीं विकास कार्य के लिए मिली इन राशि की समीक्षा हाल में वित्त विभाग ने की थी और तत्काल राशि को निर्देशों के अनुरूप राजकोष में जमा करने को कहा है। इसके अलावा और भी कई विभाग हैं जहां लगातार दो सालों से पीएल खाता में राशि पड़ी हुई उनसे रिपोर्ट मांगा जा रहा है ताकि उक्त राशि राजकोष में जमा करायी जा सके।