झारखंड में सोरेन बहूओं के बीच चुनावी युद्ध जारी है। सोरेन परिवार की असली वारिस का दावा करते हुए दोनों की बहू एक दूसरे पर हमलावर दिख रही है। वहीं, अब इस मैदान में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बेटी और कल्पना-सीता सोरेन की ननद अंजलि सोरेन भी कूद पड़ी है। उन्होंने सीता सोरेन के पति की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह अब इस मुद्दे को क्यों उठा रही है। उन्होंने उस वक्त कुछ क्यों नहीं कहा।
दरअसल, JMM का तीर धनुष त्याग कर BJP का कमल थामने वाली सीता सोरेन के लिए इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बड़ी मुसीबत खड़ी कर रही है। सीता सोरेन ने अपनी पति की मौत की CBI जांच कराने की मांग कर दी है, जिससे कल्पना और हेमंत सोरेन को एक बार फिर से परेशानियों का सामने करना पड़ सकता है। अब पति दुर्गा सोरेन की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की जांच का मामला उठाते हुए उन्होंने परिवार व पार्टी की टेंशन बढ़ा दिया है।
इस बीच अंजलि सोरेन ने सीबीआई जांच पर कहा कि यह उनकी मर्जी है। अगर वह ऐसा चाहती हैं, तो जांच कराएं। हमें इससे कोई परेशानी नहीं है। वहीं, झामुमो की ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष अंजलि सोरेन ने कहा कि सीता सोरेन के पार्टी और परिवार को छोड़कर भाजपा में जाने से JMM पर कोई असर नहीं पड़ा है। साथ ही कहा कि दुमका पारिवारिक सीट का मुद्दा नहीं बनेगा। दुमका, जमशेदपुर, राजमहल समेत पांचों सीट हम जितेंगे, जनता हमारे साथ है।