गिरीडीह: बुधवार को विभाजन की विभिषिका दिवस पर गिरिडीह में भाजपा ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया। शहर के बरनवाल सेवा समिति में आयोजित इस गोष्ठी में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, चुन्नुकांत, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री विनीता कुमारी, इंजीनियर विनय सिंह, और भाजपा नेता प्रकाश सेठ शामिल रहे। उन्होंने दीप जला कर और मां भारती की तस्वीर के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर गोष्ठी की शुरूआत की। पत्रकारों से बातचीत में इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने विभाजन के मुद्दे पर कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा और कहा कि एक पद के कारण देश को विभाजन का दर्द सहना पड़ा। न जाने कितने बच्चे यतीम हुए और न जाने कितनों के घर उजड़े। आजादी तो मिली, लेकिन एक कलंक भी अलग देश के रूप में दिया गया। इस विषय पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी तो सिर्फ उस वक्त की सच्चाई को देश के सामने ला रहे हैं क्या कभी कांग्रेस अलग देश को लेकर माफी मांगेगी।
क्योंकि जो पलायन का दर्द से उस वक्त जनता को झेलना पड़ा, वो बेहद डरावना था। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बांग्लादेश के मुद्दे पर कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदू और सिख समुदाय के साथ पारसी जैन और बोधिसत्व पर अत्याचार दशकों बाद फिर उसी घटना को याद कराया, जो एक वक्त विभाजन के समय हुआ था। उन्होने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के हालात अब हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए सही नहीं रह गए हैं।केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रांजय सरकार के लिए कहा कि हेमंत सरकार को सिर्फ घोषणा ही करना आता है, जब सता में आये, तो बड़ी घोषणा की गयी, नौकरी नहीं देने के एवज में पांच हजार देने का वादा हुआ था, और अब जब चुनाव होने हैं तो फिर एक नया ऐलान महिलाओं को हर माह एक हजार देने का। हेमंत सरकार की इस योजना को लेकर कहा कि अभी तो वो एक हजार का सपना दिखा कर महिलाओं को फार्म भरा ले रहे हैं, लेकिन जब नहीं देंगे, तो उसे भुगतने के लिए भी हेमंत सरकार को तैयार रहना होगा।
इस विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जमुआ से विधायक केदार हाजरा ने कहा कि एक मुस्लिम लीग के दबाव पर भारत के दो टुकड़े हुए, इसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता। अब भाजपा इसे काला दिवस मनाकर देश की जनता को कांग्रेस के इस अत्याचार से अवगत कराना जरूरी समझती है।
बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार हो रहा है तो दूसरी तरफ शेख हसीना भारत में आई, तो उन्हें पनाह दिया गया। मुस्लिम देश ने तो उन्हें अपने यहां पनाह देने से इंकार कर दिया। इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर होते अत्याचार का प्रमाण है अलग देश का बनना, इसे बड़ी त्रासदी भारत के लिए कुछ और नहीं हो सकती। वही विचार गोष्ठी में भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत बरनवाल, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुभाष चंद्र सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, हरमिंदर सिंह बग्गा समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे.