रांची: कुख्यात मयंक सिंह के नाम से एक और पोस्ट वायरल हुआ है। इस पोस्ट के जरिये खुलासा किया गया है गैंगस्टर अमन साहू का खासमखास मयंक सिंह और सुनील कुमार मीना उर्फ एसके मीना अलग-अलग दो शख्स हैं। पोस्ट में इस बात का जिक्र है कि सुनील कुमार मीना को बीते 28 अक्टूबर को भोरे-भोर आजरबाइजान के एक होटल से वहां की पुलिस ने कस्टडी में लिया था। वीजा एक्सपायर होने और दो घंटे देर से रिन्यू होने के चलते सुनील कुमार मीना वीजा चेकिंग ऑफिसर के द्वारा डिटेन किया गया था। तब से लेकर अब तक सुनील कुमार मीना आजरबाइजान के डिटेंशन सेंटर में ही है। उसे जल्द ही भारत डिपोर्ट किया जा सकता है। हालांकि कुख्यात मयंक सिंह के नाम से वायरल इस पोस्ट में कितना दम है, इसका फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।