देश में किसान आन्दोलन लगातार भीषण रूप लेता जा रहा है। सरकार और किसानो के बीच कई दौर की बैठकें भी हो चुकी है, लेकिन किसी बात पर अभी तक कोई सहमती नहीं बन पाई है । ऐसे में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से अपील करते हुए आज मीडिया बातचीत में कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। 4 दौर की बातचीत में सार्थक चर्चा हुई है। समाधान ऐसा हो जो सबके हित में हो। हम फिर से बात कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, ”भारत सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है और समर्पित है। कल ही किसानों के मामले में गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया…। हम किसानों के लिए समर्पित हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।”