रांची: गुरूवार को राज्य में चली ताबड़तोड़ छापेमारी में रांची के डॉक्टर समेंत सात लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया। बता दें बरियातू में एक निजी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत डॉ इश्तियाक के संबंध अल कायदा से बताए जा रहें है।
एटीएस की टीम ने बरियातू से डॉ इश्तियाक को इस मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें आतंकी संगठन अल कायदा को लेकर मिली खुफिया जानकारी के बाद राज्यभर के कई जगहों पर स्पेशल सेल छापेमारी की गयी। वहीं न सिर्फ झारखंड आतंकी संगठन अलकायदा से प्रेरित आतंकवादी माड्यूल को लेकर देशभर में स्पेशल सेल छापेमारी कर रही है एटीएस की संयुक्त टीम ने आज झारख्रंड के रांची, हजारीबीग, लोहरदगा के 14 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया है। एटीएस की टीम ने आतंकी संगठन अलकायदा का खुलासा किया है।