रांची: राजधानी रांची के बीचोबीच बसे हिंदपीढ़ी थाना इलाके में मारपीट के दौरान गोली चली है। इस प्रकार सरेआम इलाके में गोली चलने से अफरातफरी का माहौल है। बताया जाता है पहले मारपीट हुई जिसके बाद फायरिंग की गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद नजदीकी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। बता दें हिंदपीढ़ी इलाके में पहले अपराधियों ने छिनतई करने का प्रयास किया लेकिन भीड़ को देखते हुए अपराधी भागने लगा. भीड़ ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया इसके बाद फायरिंग की। हालांकि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है। भीड़ ने एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके बाद जमकर मारपीट की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भीड़ से युवक को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरा युवक भागने में सफल रहा है।