रांची: राजधानी के ऑटो चालक 6 अगस्त से बड़ी हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में ऑटो चालक दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव के द्वारा लिए गए उस निर्णय का विरोध कर रहे हैं, जिसमें ऑटो संचालन के लिए 17 नए रूट प्रस्तावित किए गए हैं। इस मामले को लेकर शनिवार को रांची जिला ऑटो चालक संघ, झारखंड राज्य सीएनजी ऑटो चालक महासंघ और रांची जिला ई-रिक्शा संघ की बैठक आयोजित की गयी जिसमें आंदोलन का निर्णय लिया गया। इस बैठक में डीजल, सीएनजी ऑटो और ई-रिक्शा चालक अपनी मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने पर 6 अगस्त से हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली है।
बता दें इस बैठक में इस योजना पर सहमती बनी कि 5 अगस्त को राजभवन के पास धरना (विरोध) होगा। इसके बाद प्रदर्शन की शुरुआत सुबह 11 बजे रातू रोड ऑटो स्टैंड से जुलूस के साथ होगी। इस धरना के बाद आयुक्त को अपनी मांगों का विवरण देते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा। बताते चलें कि ऑटो चालक नए मार्गों से संबंधित निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसके पीछे उनका तर्क है कि इस फैसले से उनकी आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उनका संचालन बाधित होगा। वहीं उन्होनें बताया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो चालक 6 अगस्त से अपनी हड़ताल शुरू करने वाले हैं, जिससे राजधानी भर में परिवहन सेवाओं पर काफी असर पड़ सकता है।