रांची: एक के बाद एक परत खुल रही तफ्तीश के बाद एक घटना के तार दूसरे से जुड़ते ही जा रहे। एक ओर अलकायदा के नेटवर्क का खुलासा होते ही राज्य में हड़कंप मच गया तो वहीं खुफिया विभाग की चुक भी सामने आई । इन सबसे ईत्तर ईडी के बुलावे पर अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक के करीबी बबलू खान सोमवार को ईडी ऑफिस पहुंचा। इडी आफिस में उसे जमीन घोटाले को लेकर बुलाया गया है। क्योंकि इश्तियाक का कनेक्शन रांची जमीन घोटाले के आरोपियों से भी जुड़ा है।
बता दें ईडी ने जमीन घोटाले में जेल में बंद अफसर खान के भाई और जेल में बंद ताल्हा खान के ससुर बबलू खान को मामले को लेकर समन किया था। इधर बबलू खान के अस्पताल से इश्तियाक के जुड़े होने की बात सामने आई है। साथ ही यह भी पता चला कि इनकी पारिवारिक रिश्तेदारी भी है।इस मामले में ईडी जमीन घोटाले से अर्जित राशि से आतंकी संगठन को फंडिंग हुई या नहीं, इसकी जांच कर रही है। वहीं अफसर अली और ताल्हा जमीन घोटाले में चार्जशीटेड हैं। इधर बबलू खान कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वही बबलू डॉ इश्तियाक के बेहद करीबी है।बता दें पिछले दिनों झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के मॉडयूल से जुड़े केस में संदिग्ध डॉ इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार किया था। इस जांच में उसके बबलू खान से करीबी संबंध की जानकारी के बाद उससे पूछताछ के लिए समन किया गया था। बबलू खान कांग्रेस नेता हैं और लेक व्यू अस्पताल के संचालक हैं। मालूम हो कि अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के झारखंड मॉड्यूल का गठन अब्दुल रहमान कटकी ने किया था। वहीं डॉ इश्तियाक उसी को आगे बढ़ा रहा था। यदि बात करें इश्तियाक की मूलरूप से वो झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है। इसके अलावा रांची के मेडिका अस्पताल में वह रेडियोलॉजी विभाग में काम करता था। वहीं हजारीबाग में भी उसका अपना क्लीनिक है। खबर है कि हजारीबाग में ही चिकित्सा के दौरान उसने फैजान अहमद को संगठन से जोड़ा था। बता दें इश्तियाक रांची के जोड़ा तालाब स्थित अल हसन रेसिडेंसी में रहता है। वही उसने रांची के रिम्स से एमबीबीएस किया है।