भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से सोरेन परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि शिबू सोरेन का परिवार सिर्फ पैसों के लिए राजनीति करता है। उनके परिवार के लोग एमएलए, एमपी बनकर पैसा लूटने का कोई अवसर नहीं छोड़ते है। उनके इस बयान के बाद से राजनीतिक भूचाल आ गया है।
दरअसल, बिहार और झारखंड की राजनीति में इन दिनों परिवारवाद की काफी चर्चा हो रही है। पीएम मोदी ने जब से बिहार के बेगूसराय में जाकर लालू परिवार पर हमला बोला है, तब से ही बीजेपी परिवारवाद के मुद्दे को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में बाबूलाल मरांडी ने भी परिवारवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने ने कहा कि शिबू सोरेन के परिवार के लोगों ने एमएलए, एमपी बनकर पैसा लूटने का कोई अवसर नहीं छोड़ा है। यह परिवार पहले पैसा, जमीन, खान, खनिज लूटता है और फिर पकड़े जाने पर उसे वापस करने का नाटक करता है।
बता दें कि उक्त बातें बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था। परिवारवाद का विरोध करते हुए बीजेपी इन दिनों कैंपेन कर रही है। अमित साह से लेकर बाबूलाल मरांडी तक हर किसी ने अपने X एकाउंट पर नाम के बाद ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है।