रांची: अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बाबूलाल मरांडी ने देश के पीएम नरेंद्र दामोदरदास मोदी के राजनीतिक जीवन क 23 वे वर्ष के पूर्ण होने पर शुभकामनाएं और बधाई दी है। इस दौरान बाबूलाल अपनी स्मृतियों को याद कर कहें कि वे मोदी जी के उन दिनों के साथी व साक्षी रहें हैं जब मोदी जी सक्रिय राजनीति में कदम नहीं रखे थे। जब मोदी जी संघ के एक सदस्य थे तब से बाबूलाल मरांडी जी उनके जीवन यात्रा के साक्षी रहें हैं। इसे लेकर बाबूलाल ने ट्वीटर पर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 23 साल पूरे हो चुके हैं।
यह मेरा सौभाग्य है कि सक्रिय राजनीति में आने से पूर्व, संगठन में कार्य करने के समय से ही मैं मोदी जी की यात्रा का साक्षी रहा हूं। मोदी जी ने विगत 23 वर्षों में सेवा, सुशासन और समर्पण की अद्भुत मिसाल कायम की। अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प पर अडिग मोदी जी जनसेवा को सर्वोपरि मानकर लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे। आज के इस शुभ अवसर पर मोदी जी को शुभकामनाएं देते हुए मैं कामना करता हूं कि उनके नेतृत्व में 140 करोड़ देशवासी आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को साकार करें।