रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान प्रारंभ हो चुका है। आप सभी मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि झारखंड के उज्जवल भविष्य के अपना मतदान अवश्य करें। झारखंड के युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी देने, माताओं बहनों को आत्मनिर्भर बनाने एवं सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने, अपराध को नियंत्रित करने, घुसपैठ और भ्रष्टाचार की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए आपका प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है। पहले मतदान, फिर जलपान! एक वोट बरही के बेटे रूपेश को न्याय के लिए। भाइयों बहनों, वोट डालने से पहले रूपेश पांडेय का चेहरा जरूर याद करें, जिन्हें सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस से खिंचकर कट्टरपंथियों ने मॉब लिंचिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। आज आपका एक वोट रूपेश पांडेय के हत्यारों और उनके सरपरस्तों को सज़ा दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। युवा साथियों, पिछले 5 सालों में आप सबने जो संघर्ष किया है, जो यातनाएं झेली हैं, जो ज़ुल्म सहा है आज उसका हिसाब करने का समय आ चुका है। आज ज़वाब देने का समय आ चुका है। आइए, एकजुट होकर उखाड़ फेंकिए उस सरकार को जिसने JSSC-CGL परीक्षा की सीटों को बेचा है। उखाड़ फेंकिए उस सनकी तानाशाह को जिसने आपके भाईयों को भर्ती दौड़ में मौत के मुँह में सुलाया है। उखाड़ फेंकिए उस पेपर लीक गिरोह को जिसने लाखों सपनों पर पानी फेरा है। उखाड़ फेंकिए उस सरकार को जिसने 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ते पर आप सबों को ठगा है। जब-जब युवा बोला है, राज सिंहासन डोला है! सजग रहें, सतर्क रहें मतदान आपका अधिकार है इसका सही प्रयोग करें। मतदान में गड़बड़ी होने पर हेल्पलाईन नम्बर जारी करते हुए बाबूलाल ने कहा कि 94240236473 इस नम्बर पर काल करें। आगे मरांडी ने कहा कि आपका एक वोट झारखंड में लाएगा सरकारी सेवाओं की घर घर तक पहुंच। आपका एक वोट झारखंड में लाएगा हाई वैल्यू रोजगार के अवसर। आपका एक वोट झारखंड में लाएगा आयुष्मान भारत के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त इलाज की गारंटी। आपका वोट झारखंड में लाएगा निष्पक्ष एवं पारदर्शी सरकारी भर्तियां। इसलिए, पहले मतदान करें फिर जलपान करें।