झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर युवाओं को धोखा देने और बरगलाने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा है कि सरकार हर मामले में गड़बड़ी कर रही है और यह निकम्मी हो चुकी है। बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर कई आरोप लगाते हुए एक कविता एक्स पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि एक दिन सत्ता जब छूटेगी, तो अंजाम तुम्हारा क्या होगा।
इस कविता के साथ बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा है कि “विगत चार सालों में झारखंड की ठगबंधन सरकार ने राज्य के युवाओं को नौकरी देने के नाम पर सिर्फ उन्हें धोखा देने और बरगलाने का काम किया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी करना, असंवैधानिक नियोजन नीति बनाना, सीटों का सौदा करना, सत्ता का रौब दिखाना और युवाओं पर लाठियां भांजना झारखंड सरकार की पहचान बन चुकी है। अब हमारे कर्णधार युवा ही इस निकम्मी सरकार का अंजाम तय करेंगे…”