रांची: बाबूलाल मरांडी ने पहले चरण का चुनाव सम्पन्न होने के बाद हेमंत सरकार पर सीधा हमला करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने 2019 के उन चुनावी वादों का जिक्र किया है जिसमें हेमंत ने जनता से खासकर शिक्षकों से वादे किये थे। अपने पोट में बाबूलाल ने पूछा कि हेमंत सोरेन जी, चुनाव से पूर्व बड़ी साफगोई से आपने जनता को झांसे में लिया। घोषणा पत्र में आपने टेट पास पारा शिक्षकों की माँगों को पूरा करने की बात कही, इनसे कलम की ताकत मांगी। जब आपको कलम की ताकत मिली, सत्ता मिली तो लगता है उसकी स्याही सूख गयी, आपने पारा शिक्षकों के साथ सिर्फ विश्वासघात किया है। हेमंत जी, राज्य के सभी पारा शिक्षक आपकी वादा खिलाफी का माकूल ज़वाब देंगे।
इसके बाद बाबूलाल ने एम अन्य पोस्ट के जरिए राज्य की जनता को वोटिंग के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होने लिखा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। मतदान के दौरान हमारे युवा साथियों, माताओं बहनों समेत तमाम मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। आज पूरा दिन झारखंड में परिवर्तन की गूंज सुनाई दी। परिवर्तन पेपर लीक करने वाली सरकार की, सीट बेचने वाली सरकार की, जमीन हड़पने वाली सरकार की, खान खदान लूटने वाली सरकार की, लव जेहादियों और लैंड जेहादियों को संरक्षण देने वाली सरकार की, घुसपैठियों को बसाने वाले सरकार की। परिवर्तन हेमंत सरकार की! साथियों, परिवर्तन का यह कारवाँ संथाल परगना की ओर बढ़ चला है। हमें इसी एकजुटता और रोटी, बेटी, माटी बचाने के संकल्प के साथ संथाल परगना की पहचान बचाने की लड़ाई भी लड़नी है। घुसपैठियों से बहन-बेटियों, जमीनों और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए झामुमो कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकना है। साथियों, 20 नवंबर को एक धक्का और दो, झामुमो-कांग्रेस का कुचक्र तोड़ दो! हमारा लक्ष्य आगामी 23 नवंबर को झारखंड में पुनः सुशासन स्थापित कर युवा साथियों को पारदर्शी नियुक्तियां और स्वरोजगार उपलब्ध कराना, माताओं बहनों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना तथा दलित-आदिवासी-पिछड़ा समाज को घुसपैठियों से छीनकर उनका हक़ दिलाना है। झारखंड की जनता कर रही परिवर्तन की अगुवाई बाबूलाल मरांडी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य में संपन्न प्रथम चरण के चुनाव के बाद43 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट किया है। श्री मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता ने मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया है। गांव गरीब, किसान मजदूर मतदाताओं में उत्साह दिखाई दिया। राज्य सरकार से त्रस्त महिला शक्ति बहनों ने गुंडे बदमाशों की संरक्षक बनी राज्य सरकार को हटाने केलिए मतदान किया। उन्होंने चुनाव आयोग, मतदानकर्मियों सहित पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने केलिए आभार प्रकट किया।