झारखंड में विदेशी महिला के साथ हुई सामूहिक बलात्कार के बाद राजनीति भी तेज है। विपक्ष राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम चंपाई सोरेन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने चंपाई सोरेन सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि “झामुमो-कांग्रेस वाले आखिर झारखंड की ये कैसी छवि बना रहे हैं? दुमका में विदेशी मूल की महिला के साथ घटित हुई बलात्कार मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं हुई, इधर पलामू में छत्तीसगढ़ की महिला कलाकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने राज्य को फिर से शर्मसार कर दिया।”
वहीं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर हमला करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि “किसी एक परिवार की चरण भक्ति के लिए नहीं बल्कि बहन-बेटियों के मान मर्यादा की सुरक्षा के लिए सरकार चलाईए। धृतराष्ट्र की तरह अंधे होकर सत्ता भोग मत करिए। लेवी, रंगदारी, वसूली और अपराधियों को संरक्षण देने में व्यस्त झारखंड पुलिस को भी उनके कर्तव्यों का बोध कराईए।”
साथ ही हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा है कि “आदिवासियों की ज़मीन लूट लेना, हड़प लेना अपराध है। ग़रीब, दलित आदिवासियों का वोट लेकर सिर्फ़ अपने एवं अपने परिवार के लिये नामी-बेनामी बेहिसाब सैकड़ों दौलत, ज़मीन जायदाद बनाना अपराध है। झारखंड की खनिज सम्पदा बालू, पत्थर, कोयला, नदी पहाड़ को बेचकर खा जाना अपराध है। रूबिका पहाड़िन को बावन टुकड़े काट कर फेंकने वाले रोंगटे खड़े करने जैसी घटनाओं पर चुप्पी एवं पीड़ित परिवार से जाकर नहीं मिलना महा अपराध है। प्रेम, अमित, पंकज, जैसे 2020 खतियानधारी दलालों के साथ मिलकर पैसा कमाने का गोरखधंधा करना, ट्रांसफ़र-पोस्टिंग को कमाउ उद्योग बनाकर रख देना अपराध है। तुष्टिकरण की आग में राज्य में बंगालादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों को बुलाकर एवं धर्मांतरण को बढ़ावा देकर आदिवासियों का अस्तित्व संकट में डाल देना अपराध है। राज्य के लाखों बेरोज़गारों की नौकरी पैसे लेकर बेचने का काम करना और करवाना अपराध है। और कितने अपराध गिनाऊँ पिछले हेमंत सरकार के? हेमंत जी अपने इन्हीं कार्यों एवं कारणों से जेल में हैं, कोई आंदोलन करने के चलते नहीं!”