हेमंत सोरेन (Hemant Soren) एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं। हेमंत सरकार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। हेमंत सोरेन के दोबारा सीएम बनने के फैसले के बाद से बाबूलाल मरांडी उनपर हमलावर हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि चोरों को संरक्षण देने वाली गठबंधन सरकार की विदाई अबकी तय है। बाबूलाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में चोरों का आतंक फैला हुआ है, प्रदेश का ऐसा एक भी कोना नहीं बचा है जहां राज्य सरकार के सरंक्षण में झपट्टामार गैंग काम न कर रही हो।
प्रदेश के किसी भी जिले का आंकड़ा निकाल कर देखा जा सकता है कि कैसे ऐसी गैंग को संरक्षण देकर झामुमो और कांग्रेस की सरकार जनता में भय को बढ़ावा दे रही है। हर दिन अखबार के पन्ने चोरी और डकैती से भरे होते हैं, इसके बावजूद ‘JMM कर खाओ’ वाली सरकार ऐसे अपराधियों और चोरों पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है। एक दो जगह प्राथमिकी दर्ज भी हुई तो, वो भी फाइलों में सिमटकर रह गई, और बेईमान सरकार की बेईमान पुलिस गिरोह के एक भी सदस्य को गिरफ्तार नहीं कर पाई।
‘बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर छूने लगते हैं मुख्यमंत्री…’ नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तंज
बाबूलाल ने कहा कि साढ़े चार साल की नाकामी को छुपाने की कोशिश में लगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, अब आपके बदले लिबास और ओढ़े हुए किरदार को जनता समझ चुकी है। इंतजार कीजिए, जनता अपने ऊपर हुए हर एक जुल्म का हिसाब आपसे लेगी। चोरों को संरक्षण देने वाली गठबंधन सरकार की विदाई अबकी तय है।