भाजपा का विधानसभा चुनाव प्रदेश मीडिया सेंटर का उद्घाटन आज रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अरगोड़ा स्थित कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया इस अवसर पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय एवं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने जो पंचप्रण की घोषणा की है उसमें यहां के युवा पढ़ाई करने के बाद रोजगार के लिए भटकते हैं उनको भाजपा 2 वर्षों तक ऐसे नौजवानों को दो हजार महीना देगी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे पांच वर्ष ढगने का काम किया है भाजपा जैसे ही गोगो दीदी योजना की घोषणा की तब से हेमंत सरकार आनफ सानफ बोल रहे हैं ।
सीता सोरेन पर मंत्री इरफान अंसारी द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करनी चाहिए लेकिन वोट के कारण वह चुप है झारखंड का डेमोग्राफी बदल रहा है उससे पहले प्रभावित आदिवासी समाज हुआ है यह चिंता का विषय है इसलिए जब भाजपा की सरकार बनेगी तो इस पर पहली प्राथमिकता पर कार्य करेगी। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि चुनाव की तैयारी भाजपा पूरी तत्परता से की है हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में है झारखंड में झारखंड की जनता की राजनीति शोषण करने का काम गठबंधन सरकार कर रही है यहां के बेटियां एवं नौजवानों को अपराधी एवं बलात्कारी शिकार बना रहे हैं फिर से उग्रवाद पनप रहे हैं झारखंड के अमन चैन लौटना हमारी प्राथमिकता है भाजपा समाज के सभी वर्गों का सुरक्षा की गारंटी दे सकती है उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन सरकार लूटने का काम कर रही है भाजपा के द्वारा ही अटल बिहारी वाजपेई जी का सपना पूरा होगा। इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दीपावली की शुभकामनाएं दी।